आरटीओ ने शासकीय विद्यालय का किया निरीक्षण, बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित

नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार के तहत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शासकीय शालाओं, छात्रावासों, स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर कमियों तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य एवं उचित मार्गदर्शन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत अधिकारी आवंटित शासकीय संस्थाओं का नियमित निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कार्यों को चिन्हित कर संबंधित जिला अधिकारियों को सूचित कर रहे हैं।
इसी क्रम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकु शर्मा द्वारा शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला, कुलामड़ी, जिला नर्मदापुरम का निरीक्षण किया गया। आरटीओ श्रीमती शर्मा ने विशेष सत्र के माध्यम से छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर उनके बेहतर भविष्य हेतु प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को किताबें, ड्राइंग बुक, क्रेयॉन, ड्राइंग बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल सेट, फल तथा गर्मी को देखते हुए पानी की बोतल वितरित की। अध्ययन सामग्री एवं उपयोगी वस्तुएं पाकर छात्र-छात्राएं अत्यधिक उत्साहित हुए और उन्होंने पूरी निष्ठा से पढ़ाई करने का संकल्प लिया।