नगर परिषद बनखेड़ी क्षेत्र अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

संवाददाता नीरज गोलिए नर्मदापुरम बनखेड़ी अभियान के अंतर्गत स्वीप गतिविधि बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता मुख्य बाजार क्षेत्र मस्जिद चोराहा पर आयोजित की जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता में बेस्ट सेल्फी शिवम खटीक को प्रथम पुरूस्कार, राजेश कहार को दुतीय पुरुस्कार प्रदान किया गया। सेल्फी प्रतियोगिता में श्री संतोष रघुवंशी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद बनखेड़ी श्री राजेश सराठे बीएलओ 284 एवं नगर परिषद निर्वाचन शाखा प्रभारी अरविन्द सराठे कर्मचारी पंकज बाथरे, रंजीत गज्जम, अनंत तिवारी, नितेश पटेल आशीष पटेल, राजू खरे, एवं नगर परिषद के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।