America: ट्रंप ने पाम बॉन्डी को बनाया अटार्नी जनरल, विवाद के बाद मैट गेट्स ने नाम लिया था वापस

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश का अगला अटार्नी जनरल पाम बॉन्डी को नामित किया है। इससे पहले वह फ्लोरिडा राज्य के अटार्नी जनरल रह चुकी हैं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने इस पद के लिए पहले पूर्व सांसद मैट गेट्स को नामित किया था, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।
अमेरिका के अगले अटार्नी जनरल होंगी पाम बॉन्डी!
मैट गेट्स के नाम वापस लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पाम बॉन्डी का नाम देश के अगले अटार्नी जनरल के रूप में आगे बढ़ाया है। दरअसल, कथित यौन दुराचार विवाद में नाम आने पर मैट गेट्ज को डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ ही अपनी रिपब्लिकन पार्टी के भी कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा था। इस विरोध से परेशान होकर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।
मैट गेट्ज ने लिया पद से नाम वापस
बता दें कि कथित यौन दुराचार विवाद में नाम आने पर मैट को डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ ही अपनी रिपब्लिकन पार्टी के भी कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा था। विगत दिनों एक बयान में अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मुझे फ्लोरिडा के पूर्व अटार्नी जनरल पाम बॉन्डी को अमेरिका के अगले अटार्नी जनरल के रूप में नामित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है।
Related posts:
प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग ने भारत-चीन संबंधों पर चर्चा की
August 31, 2025अंतर्राष्ट्रीय
टोक्यो में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा की ऐतिहासिक मुलाक...
August 30, 2025अंतर्राष्ट्रीय
यूईएफए चैंपियंस लीग: फेयेनोर्ड ने एसी मिलान को बाहर कर अंतिम 16 में बनाई जगह
February 19, 2025अंतर्राष्ट्रीय