मंडी पिपरिया संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए में एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा मंडी संबंधी समस्याओं के निराकरण के दिए गए थे निर्देश

नर्मदापुरम/11,जनवरी,2024/  कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा गत दिवस पिपरिया मंडी के निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देश के पालन में आज गुरुवार को मण्डी कार्यालय सभागार में एसडीएम सह भारसाधक अधिकारी मण्डी पिपरिया श्री संतोष तिवारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एसडीओपी पिपरिया श्रीमती कल्याणी बरकड़े, थाना प्रभारी श्री गिरीश त्रिपाठी, सहायक संचालक / सचिव श्री राघवेन्द्र सिंह राठौड़, मण्डी निरीक्षक श्री चन्द्रशिवराम उइके, विनीत जायसवाल की उपस्थिति में

      कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा दिये निर्देश के परिपालन में मण्डी के बाहर के प्रांगण में आवारा पशुओं की समस्या, मजदूरों द्वारा झाड़न, मण्डी प्रांगण से माल उठाने में ओव्हरलोड वाहनों के संबंध में व्यापारी संघ मजदूर संघ एवं किसान संघ के लोगों से चर्चा की गई तथा इन समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश एसडीएम पिपरिया द्वारा दिये गये। एसडीओपी पिपरिया एवं टीआई पिपरिया द्वारा प्रांगण की सुरक्षा तथा ओव्हरलोड वाहनों पर रोक लगाने संबंधी निर्देश दिये गये। मण्डी सचिव पिपरिया द्वारा बताया गया कि मण्डी प्रांगण में झाड़न के संबंध में 10 से 15 बार लाउडस्पीकर से उदघोषणा लगातार कराई जाती है तथा झाड़न को रोकने के लिये एक दल भी बनाया गया है जो लगातार सतत निगरानी रखता है फिर भी यदि किसी किसान को समस्या होती है तो वह उसकी शिकायत मण्डी कार्यालय में आकर कर सकता है।

      बैठक में किसान संघ की ओर से श्री शिवराज राजौरिया, विधायक प्रतिनिधि श्री कल्याण सिंह पटैल, विनोद चौरसिया, सुरेन्द्र कुमार बोहरे, गुलाब बैंकर, व्यापारी संघ की ओर से श्री अनिल माहेश्वरी, महेश दूदानी, मोनू अग्रवाल, गिरिराज राठी, मौसम कोठारी, अनूप माहेश्वरी एवं मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री महेश मुकद्दम, श्री हरि बाथरे, राकेश केवट तथा बड़ी संख्या में किसान व्यापारी मजदूर एवं मंडी स्टाफ के लोग सम्मिलित रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *