आयुष विभाग द्वारा नर्मदापुरम जिले के 6 ब्लॉक मे एक साथ देवारण्य योजना अंतर्गत अश्वगंधा की खेती का खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण स्वसहायता समूह के सदस्यों को दिया गया

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम । आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन के द्वारा चलाई जा रही देवारण्य योजना के अंतर्गत आयुष विभाग नर्मदापुरम मे जिला आयुष अधिकारी डॉ विमला गढ़वाल निर्देशन में गत दिवस 21 मई 2025 को नर्मदापुरम जिले के 6 ब्लॉक मे एक साथ एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत अश्वगंधा की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए स्वसहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें अश्वगंधा की खेती से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई एवं बुआई से लेकर बिक्री तक की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण आयुष विभाग से बनाये गए ब्लॉक नोडल अधिकारियो के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुए। ब्लॉक नोडल अधिकारियो मे क्रमशः सिवनी मालवा मे डॉ सुरेन्द्र कौशल, माखननगर मे डॉ गौरव भेरुआ, बनखेड़ी मे डॉ रमाकांत मिश्रा, सोहागपुर मे डॉ सुनील यादव, पिपरिया मे डॉ विजय उइके एवं केसला मे डॉ जयश्री बारस्कर रहे। सभी ब्लॉक मे ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारियो ने प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ब्लॉक नोडल अधिकारियों आयुष विभाग द्वारा स्व सहायता समूह के समस्त सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए