महर्षि वाल्मीकि स्टेडियम घोषित करने के लिए जिला वाल्मिकी पंचायत नर्मदापुरम ने संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज राज्य सभा सांसद को दिया ज्ञापन

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम। आज राज्य सभा सांसद संत बाल योगी उमेश नाथ  के नगर आगमन पर शहर के दशहरा मैदान में निर्माणाधीन स्टेडियम का नामकरण महर्षि वाल्मीकि स्टेडियम घोषित करते हेतु जनाकांक्षापूर्ण ज्ञापन दिया।

माँ नर्मदा के पावन तट के नगर नर्मदापुरम में प्रतिष्ठत दशहरा मैदान में सरकार द्वारा एक महती सौगात के रूप में खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निश्चय ही इस स्टेडियम के माध्यम से खेलो के प्रति नवोदित एवं भावी प्रतिभाओं को प्रेरित, पल्लवित एवं प्रशस्त होने के पर्याप्त संसाधन एवं अनुकूल अवसर प्राप्त होंगे । यह बात आज राष्ट्रीय संत बाल योगी श्री उमेश नाथ महाराज पीठाधीश्वर श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम उज्जैन, राज्य सभा सांसद वाल्मीकि समाज के लोगों ने कही कि स्टेडियम के निकटतम क्षेत्र में व्यापक रूप से दलित वर्ग के निवासी सपन रूप से निवास करते है। इसी मैदान में खेलों के प्रति सकिय रुचि रखने वाले किशोर एवं युवा वर्ग के खलाडी खेल की विभिन्न विद्याओं में नित्य अभ्यास करते रहते है।

सनातन धर्म के प्रति अगाध आस्था और भावनाओं से अनुप्राणित निवासियों की व्यापक आकांक्षा है कि इस स्टेडियम का नामकरण आदिकवि रमायण के मूल रचियता महर्षि वाल्मिकि के नाम पर महर्षि वाल्मिकि स्टेडियम घोषित कर सनातन धर्म एवं संस्कृति के साकार स्वरूप में प्रस्तुत करने के निर्णय से समादृत तथा गौरवान्वित करें। इस मौके पर वाल्मीकि समाज के जिला पटेल रामदास बड़गूजर,जिला चौधरी जीवनलाल कटारिया , देवदास चावरे, कैलाश चावरे, बबलू बहोत्रा, उमेश बड़गूजर, दीपक राठौर, ओम प्रकाश बड़गूजर, मुकेश चौहान, हुकुम कटारिया, रितेश टॉक, भाजपा के जिला महामंत्री प्रसन्न हरने, मुकेश चंद्र मैना, जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, भाजपा नेता नागेंद्र तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, नगर मंत्री मनीष परदेसी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल, एवं अनेक जनप्रतिनिधि सामाजिक बंधु वहां पर उपस्थित थे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *