स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, साहित्यकार पत्रकार विचित्र कुमार सिन्हा स्मृति समिति का हुआ गठन, दायित्व पत्र सौंपे

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लेखक, कवि, मूर्धन्य पत्रकार समाजसेवी, स्व. विचित्र कुमार सिन्हा स्मृति समिति की बैठक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में समिति के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को उनके दायित्व पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष केके सक्सेना, भोपाल के पत्रकार विलक्षण सक्सेना, व श्रीमती भावना सक्सेेना, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, सहित समिति के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

डॉ शर्मा की सहमति से जिन्हें दायित्व सौंपे गए उनमें संरक्षक पं गिरिमोहन गुरू, शास्त्री नित्यगोपाल कटारे, संयोजक मार्गदर्शक डॉ सीतासरन शर्मा, अध्यक्ष केके सक्सेना, उपाध्यक्ष बलराम शर्मा, अभय वर्मा, शैलेंद्र नाथ श्रीवास्तव, कार्यक्रम सचिव विलक्षण सक्सेना, सांस्कृतिक सचिव विजय प्रकाश श्रीवास्तव, तुकाराम यादवेश, भानू प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज सोनी, कोषाध्यक्ष श्रीमती भावना सक्सेना, संगठन सचिव भूपेंद्र चौकसे, नंद किशोर यादव, शरीफ राइन, संगठन सह सचिव श्याम राय, कमल चव्हाण, कार्यकारिणी सदस्यों में पीयूष शर्मा, महेंद्र यादव, कमलेश चौधरी, अजय निगम, सुनील गौर, सजेंद्र श्रीवास्तव, अमित पाराशर, श्रीमती रश्मि शर्मा, श्रीमती हिना अली, सुश्री खुशबू बूलचंदानी, रामू चौहान गजेंद्र राजपूत, प्रकाश शर्मा, को मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष केके सक्सेना ने भोपाल में आयोजित होते रहे समारोह के बारे में समिति के सदस्यों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संयोजक मार्गदर्शक डॉ शर्मा के मार्गदर्शन में जल्द ही इस कार्यकारिणी के सदस्यों में से ही सम्मान समारोह चयन समिति गठित की जाएगी। चयन समिति के सदस्य 5 फरवरी तक सम्मानित होने वाली विभूतियों के नाम तय करके उनके परिचय प्राप्त करेंगे।

कार्यक्रम सचिव विलक्षण सक्सेना ने अवगत कराया कि भोपाल में आयोजित होने वाले समारोह की परंपरानुसार ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान, कर्मठ राजनीतिज्ञ सम्मान, पत्रकारिता सम्मान, समाजसेवी सम्मान, साहित्यसेवी सम्मान, पत्र छायाकार सम्मान, कुशल प्रशासक सम्मान, विधि सेवी सम्मान, व संचार सेवी सम्मान के लिए चयन समिति के द्वारा नाम तय किए जाएंगे। उनका परिचय प्राप्त किया जाएगा। जिसे एक फोल्डर में प्रकाशित किया जाएगा। जिसका विमोचन समारोह में मौजूद अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। बैठक के

समापन अवसर पर शास्त्री नित्य गोपाल कटारे द्वारा संस्कृत में मां नर्मदा की स्तुति प्रस्तुत की। बैठक का संचालन विलक्षण सक्सेना ने तथा आभार प्रदर्शन बलराम शर्मा ने किया।

oplus_2
oplus_2

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *