हमारा संविधान बहुत ही संवेदनशील एवं लचीला है -श्रीमति  माया नारोलिया

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम। आज भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुर के तत्वावधान में संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम के निमित्त विचार गोष्ठी ओर “हमारा संविधान हमारा गौरव”विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता को आरंभ शासकीय बालक छात्रावास आईटीआई में किया। जिसमे हमारे संविधान एवं गणतंत्र की 75वी(वर्षों) गौरवशाली यात्रा पर देश की प्रगति में सहायक व मार्गदर्शन है

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमति माया नारोलिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि – भारत का संविधान वर्तमान और भविष्य के लिए मार्गदर्शक है हमारा संविधान बहुत ही संवेदनशील एवं लचीला है इसमें समय समय पर वक़्त ओर परिस्थिति के अनुकूल परिवर्तन हो सकते है।हमारा संविधान एक जीवंत ओर प्रगतिशील दस्तावेज है दूरदर्शी संविधान निर्माताओं बदलती व्यवस्था एवं समय के अनुरूप, नवीन विचारों को अपनाने की व्यवस्था बनाई है बीते 75 वर्ष में देश के सामने जो भी चुनोतियाँ आई है उनसे बाहर निकलने का मार्ग संविधान और उसके द्वारा स्थापित संस्थाओं ने देश का मार्ग प्रशस्त कराया है ओर मौजूद विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और प्रश्न उत्तर किये।सभी विद्यार्थियों को भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत ने कार्यक्रम संबंधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के विषय मे कहा कि डॉक्टर अंबेडकर संविधान की प्रारुप समिति के अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन किया नरेंद्र मोदी जी द्वारा अंबेडकर जी के पांचों स्थान जन्म भूमि महू,दीक्षा भूमि नागपुर,चैत्य भूमि बंबई,शिक्षा भूमि लंदन,महापरिनिर्वाण भूमि दिल्ली (पंच) तीर्थो के संवर्धन ओर संरक्षण का कार्य किया गया है। भारत के भविष्य का मार्ग अब बड़े सपनो के सृजन एवं उन सपनो की सिद्धि का मार्ग है

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने कहा कि हमें संविधान में प्रदत्त अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों पर भी ध्यान देना चाहिए ओर हमें एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में विद्यार्थियों को अपना योगदान देना के परिश्रम की पराकाष्ठा को पार कर देना चाहिए

मंडल प्रभारी राजेश तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की लक्ष्य संबंधित प्रस्ताव यानि संविधान की प्रस्तावना में संविधान का सार समाहित है

कार्यक्रम के सांसद  द्वारा ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया जिसे सभी विद्यार्थियों ओर उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने दोहराया,कार्यक्रम के बाद भारत के संविधान की प्रस्तावना की प्रति को छात्रावास स्टाफ को भेंट किया गया इस कार्यक्रम में संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय,मनोहर बढ़ानी, महेंद्र यादव, रोहित गौर, पंकज पांडे, अतुल भंडारी,मनीष परदेशी,चंचल राजपूत, गिरजेश मिश्रा, संतोष मीणा ,सत्या चौहान, मुकेश राठौड़, जगदीप नर्रे, प्रवेश सोनी, वंदना महतो, क्षमा मालवीय सहित छात्रावास अधीक्षक शालिग्राम कीर, जयसिंह निमोदा, यतेन्द्र द्विवेदी, रक्षा श्रीवास्तव, बसंत मीना, सहदेव झरबडे उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का संचालन विशाल दीवान ने किया व आभार सुंदरम अग्रवाल द्वारा किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *