पिपरिया विधानसभा ठाकुरदास नागवंशी को टिकट बीजेपी ने जारी की अपनी पांचवीं लिस्ट, वर्तमान विधायक पर जताया भरोसा

संवाददाता नीरज गोलिए नर्मदापुरम बनखेड़ी : पिपरिया विधानसभा की टिकट फाइनल हुई है। चौथी बार टिकट देकर भरोषा जताया है।ठाकुरदास नागवंशी पिपरिया 139 विधानसभा बनखेड़ी में मनाया भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्सव
भाजपा के विधायक है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी माने जाते हैं।
पिपरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता के चहेते विकास पुरुष सहज सरल विनम्र ठाकुरदास नागवंशी जी को पुनः भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी संगठन एवम् नेतृत्व का आभार क्षेत्र समस्त जनता को बधाई दी गई