“युवा नेतृत्व विकास कार्यक्रम”समाज निर्माण में युवाओं की अग्रणी भूमिका”अदा करेगा – डॉ अखिलेश खंडेलवाल*

नर्मदापुरम। नर्मदापुर युवा मंडल नर्मदापुरम द्वारा “युवा नेतृत्व विकास कार्यक्रम” प्रारंभ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता,आत्मविश्वास, संवाद कौशल और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का विकास करना रहेगा। नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष डॉ अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण सत्रों, प्रेरणात्मक व्याख्यानों और समूह गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को टीमवर्क, निर्णय क्षमता तथा समय प्रबंधन जैसे गुणों से परिचित कराने हेतु जमीनी स्तर पर कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सफल सामाजिक कार्यकर्ताओं और उद्यमियों के अनुभव साझा कर युवाओं को प्रेरित कर उन्हें सार्वजनिक रूप से कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की जाएगी।
सामाजिक परियोजनाओं के माध्यम से प्रतिभागियों को समाज की वास्तविक समस्याओं के समाधान में प्रत्यक्ष रूप से जोड़ा जाएगा।विभिन्न शासकीय योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को लाभान्वित करने हेतु निरंतर प्रयास करने हेतु समन्वय स्थापित करने की कार्य पद्धति से अवगत कराया जाएगा। नियमित मूल्यांकन और मार्गदर्शन के द्वारा युवाओं को नेतृत्व की नई दिशा प्रदान की जाएगी।
नर्मदापुर युवा मंडल की यह पहल केवल कुछ दिनों का प्रशिक्षण नहीं, बल्कि युवाओं में स्थायी सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रक्रिया है। इसका दीर्घकालिक लक्ष्य ऐसा नेतृत्व तैयार करना है जो नैतिक, संवेदनशील और दूरदर्शी हो तथा समाज में परिवर्तन का वाहक बने। कार्यक्रम का कार्यक्षेत्र नगरीय क्षेत्र में वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर होगा।