NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

भिलाड़िया कलां से जय स्तंभ चौक सिवनी मालवा तक यूनिटी मार्च सरदार पटेल ने देश की एकता, अखंडता की रखी नींव – सांसद दर्शन सिंह

सिवनी मालवा । लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर ग्राम भिलाड़िया कलां से जय स्तंभ चौक सिवनी मालवा तक “यूनिटी मार्च रैली” का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव और देश की एकता की भावना जागृत करना था। रैली का नेतृत्व लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किया। इसमें सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी उत्साहपूर्ण और देशभक्ति की भावना के साथ शामिल हुए। रैली विद्यालय परिसर ग्राम भिलाड़िया कलां से शुरू होकर बाबरी चौक, ग्राम चतरखेड़ा, भीलपुरा से जय स्तंभ चौक सिवनी मालवा में संपन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने “भारत माता की जय “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे नारों से विभिन्न गांवों से होते हुए नगर में राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाया। रैली के माध्यम से सांसद श्री चौधरी ने बताया कि में राष्ट्र की अखंडता, गौरव की भावना को मजबूत करने का सार्थक प्रयास किया गया। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने देश की एकता को मजबूती प्रदान की और भारत को अखंड रूप दिया। श्री चौधरी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है। श्री चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से देश की एकता, अखंडता और मजबूत प्रशासनिक ढांचे की नींव रखी थी। उन्होंने उपस्थित किसानों युवाओं महिलाओं से उनके विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

आयोजित कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद माया नारोलिया, जनप्रतिनिधि प्रीति शुक्ला, संतोष पारीक, नगरपालिका सिवनी मालवा अध्यक्ष रीतेश जैन, सुधीर पटेल, यशवंत पटेल, नीतिराज सिंह पटेल, राकेश गौर, अभिषेक शर्मा, नीलेश तिवारी, वरुण रघुवंशी, सुनील गौर, देवी दयाल यादव, मालती गौर, अजित मंडलोई, योगेंद्र सिंह राजपूत, राहुल गौर, रघुवीर राजपूत सहित पार्टी के पदाधिकारी किसानों युवाओं महिलाओं की उपस्थिति रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *