दो दिवसीय मां नर्मदा प्राकट्योत्सव एवं नगर गौरव दिवस का कार्यक्रम मंगलाचरण के साथ प्रारंभ हुआ
नर्मदापुरम। मां नर्मदा प्राकट्योत्सव एवं नगर गौरव दिवस 2026 का शुभारंभ श्रद्धा, आस्था और भक्ति भाव के साथ मंगलाचरण से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई, जिसके पश्चात मां नर्मदा का विधिवत पूजन एवं अभिषेक संपन्न हुआ। इस अवसर पर भजन-कीर्तन भी आयोजित किए गए। शनिवार 24 जनवरी को आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘इंद्रधनुष’ कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली चित्रकला एवं मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तत्पश्चात मां नर्मदा जी की आरती शाम 7 बजे नित्य आरती समिति द्वारा की गई।
महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रात्रि 7:30 बजे से प्रारंभ हुआ। इस दौरान श्वेता शर्मा एवं उनके साथियों ने मां नर्मदा पर आधारित आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों की सराहना प्राप्त की। वहीं, रवि त्रिपाठी एवं उनके समूह द्वारा प्रस्तुत भक्ति गायन ने पूरे परिसर को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया। इस दौरान सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

