NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा गुम हुए ढाई साल के बच्चे को त्वरित कार्यवाही करते हुए 14 घंटे के अंदर किया दस्तयाब

सिवनी मालवा । दिनांक 19/10/25 को शाम 06 बजे फरियादिया मोनिका सिसोदिया द्वारा थाना सिवनी मालवा उपस्थित होकर अपने ढाई साल के बच्चे श्रेयांश पिता श्रीराम सिसोदिया के अचानक गुम होने की सूचना दी गई। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा (भापुसे) द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए एस. डी. ओ. पी  सिवनी मालवा एवं थाना प्रभारी सिवनी मालवा को बच्चे की खोजबीन के लिए अलग – अलग टीम बनाकर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया एवं प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस महा निरीक्षक नर्मदापुरम को अवगत कराया गया । पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम द्वारा प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से 30,000 रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गई थी। पुलिस की चार टीमों के द्वारा अलग – अलग घटित घटना के संबंध में सर्चिंग एवं अनुसंधान प्रारंभ किया गया । थाना प्रभारी सिवनी मालवा द्वारा अप क्रमांक 548/25 धारा 137(2) दर्ज कर हमराह बल एवं थाना प्रभारी डोलरिया व शिवपुर के अलग – अलग टीम बनाकर बच्चे की खोजबीन शुरू की गई । पुलिस की अनुसंधान टीम द्वारा घटना स्थल पहुंचकर, गुम बच्चे की बहन द्वारा बताए अनुसार कि कोई अज्ञात व्यक्ति बच्चे को बाइक पर बैठा कर ले गया है इसके अलावा बच्चे के परिजनों द्वारा कुछ दिन पूर्व एक परिचित से विवाद होना बताया गया जिसके आधार पर तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से अनुसंधान टीम द्वारा आरोपी राकेश आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सौताडा, तह टिमरनी, जिला हरदा के घर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया जिसने उक्त अपराध कारित करना स्वीकार किया । बच्चा सुरक्षित है एवं सकुशल दस्तयाब कर थाना परिसर लाया गया । उक्त मामले में पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम द्वारा अनुसंधान टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई ।
उक्त कार्यवाही में एस. डी. ओ. पी सिवनी मालवा महेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी सिवनी मालवा निरीक्षक राजेश दुबे, थाना प्रभारी उनि खुमान सिंह पटेल, थाना प्रभारी उनि शिवपुर विवेक यादव, उनि नागेश वर्मा, प्र आर राजेश परते, आर. पूनम बिल्लौरे, जितेंद्र, सुनील, रामकिशोर, सायबर सेल से आर. संदीप, दीपेश एवं आर. चालक अभिषेक की सक्रिय भूमिका रही ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *