रिवर व्यू कॉलोनी में हरितालिका तीज पर बनाया फुलेरा, हुई शिव पार्वती पूजा, गाए भजन

नर्मदापुरम । शहर की रिवर व्यू कॉलोनी में हरि तालिका तीज के अवसर पर महिलाओं ने भगवान शिव और पार्वती की पूजा-अर्चना की। इस दौरान फुलेरा बनाया गया और रात्रि मुहूर्त के अनुसार प्रथम आरती की गई। महिलाओं ने पूरी रात भजन और ढोलक पर तबले की थाप पर भजन गाए। महिलाएं पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं। यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन की स्मृति में मनाया जाता है जो महिलाओं के लिए वैवाहिक सुख और समृद्धि का प्रतीक है। महिलाएं सुबह जल्दी उठकर स्नान करती हैं, नए वस्त्र पहनती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करती हैं। इस दौरान महिलाएं श्रृंगार सामग्री अर्पित करती हैं और हरितालिका तीज व्रत कथा सुनी। इस अवसर पर
प्रेमा, पूर्णिमा त्रिपाठी, प्रीति खरे , अभिलाषा शुक्ला, मनीषा गरेवाल, सविता नायक, सुश्री शेफाली नायक, सुशीला नायक, कविता रावत, विष्णु कांत शर्मा, निशा दुबे,गीता,सुषमा, उज्जवला, सोनम नायक,अनु श्रीवास्तव, अंकिता, बंदना, मनोरमा मीना साहू, प्रीति राना, अंजली, पूनम शर्मा आदि मौजूद थीं।