वरिष्ठ नागरिक समिति की मासिक बैठक में हुए कई निर्णय, कर रहे वृक्षारोपण सहित अनेक कार्यक्रम

नर्मदापुरम । शहर में वरिष्ठ नागरिक समिति की मासिक बैठक का आयोजन द प्राइम लैंड होटल बाबई रोड,में किया गया। इस मौके पर डॉ प्रदीप जैन ने बताया कि इस समिति की बैठक प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होती है । बैठक का मूल उद्देश्य वरिष्ठ सदस्यों का आपस में मिलना ,सुख-दुख में सहयोग करना ,सदस्यों का जन्मदिन मनाना ,उम्र के हिसाब से खेल, योग, मनोरंजन की गतिविधियां आदि आयोजित करना है। इसके अलावा सामाजिक कार्यों में वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर , मंदिरों में जाकर आरती,15 अगस्त के कार्यक्रमों आदि का भी आयोजन किया जाता है। इस जुलाई में 11 सदस्यों का जन्मदिन मनाया गया सभी 11 सदस्यों को तिलक लगाकर माला पहनकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया । इस समिति का उद्देश्य वरिष्ठ जन जो कि अकेले या पति-पत्नी के साथ रह रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकता पर तुरंत यह सदस्य उनके साथ उपस्थित होकर उन्हें अस्पताल पहुंचाना सहयोग करना आदि का कार्य करेंगे । मालाखेड़ी क्षेत्र में बसंत दुबे , एनसी जैन,  सुरेश पगार , दीपक अग्रवाल हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में डॉक्टर ए पी त्रिपाठी प्रभात पांडे ,राजेश चौरे, गोंदिया पवार ,शांति नगर क्षेत्र में  राम विलास मेहरा , बदन सिंह तोमर, भीमराव साहू, भोजराज यादव रसूलिया एवं हरदा रोड क्षेत्र में अशोक पाल, गजराज सिंह राजपूत, डी के श्रीवास्तव, विजय वर्मा को नियुक्त किया गया। समिति में प्रति माह मनोरंजन प्रश्नावली भी रखी जाती है जिसके उत्तर देने वाले विजेताओं का लॉटरी डालकर चयन किया जाता है जिसमें इस बार अशोक तायडे एवं विजय वर्मा को पुरस्कृत किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *