NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

नर्मदापुरम में रेत खनन कंपनी ने निभाया सामाजिक दायित्व, शासकीय विद्यालयों में 1100 छात्रों को मिले स्कूल बैग

नर्मदापुरम जिले में संचालित रेत खनन कंपनी सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड ने सामाजिक दायित्व का सराहनीय उदाहरण पेश करते हुए शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को 1100 स्कूल बैग वितरित किए। यह पहल कंपनी द्वारा सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड के अंतर्गत की गई है।

कंपनी द्वारा यह वितरण अभियान इटारसी तहसील के विभिन्न गांवों में चलाया गया। ग्राम मरोड़ा स्थित शासकीय हाई स्कूल एवं शासकीय प्राथमिक शाला में कुल 245 स्कूल बैग विद्यार्थियों को प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान प्राध्यापक सहित स्थानीय सरपंच कलां बाई मर्सकोले उपस्थित रहीं।

वहीं बड़ी बालाभेट शासकीय प्राथमिक शाला में 187 स्कूल बैग वितरित किए गए, जहां प्रधान पाठक शालक राम कीर एवं सरपंच ममता बाई मौजूद रहीं। पाहनबर्री गांव की शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला एवं शासकीय माध्यमिक शाला बिलखेड़ी में कुल 278 बैग विद्यार्थियों को दिए गए। कार्यक्रम में प्रधान पाठिका श्रीमती बर्नादेन इंगिल, श्रीमती मिथिलेश तुमराम, सरपंच अनीता ब्रजमोहन यादव, कंपनी प्रतिनिधि एवं माइनिंग कॉरपोरेशन से गोपाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इसके अलावा शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला पवारखेड़ा खुर्द में प्रधान शिक्षक धीरज उइके एवं सरपंच प्रतिनिधि अशोक कीर की उपस्थिति में 290 स्कूल बैग बच्चों को वितरित किए गए।

कंपनी ने विद्यालयों में बच्चों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था करने और भविष्य में भी शैक्षणिक सहयोग जारी रखने का भरोसा दिलाया है। इस पहल से विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया और उन्होंने कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया।

गौरतलब है कि सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नर्मदापुरम जिले की सभी वैध रेत खदानों का संचालन कर रही है और सरकार को रिकॉर्ड राजस्व देने के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों को बड़े पैमाने पर रोजगार भी उपलब्ध करा रही है।

कंपनी लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई है। इसके अंतर्गत पौधारोपण, स्कूलों में बेंच-टेबल एवं कंप्यूटर वितरण, ब्लड डोनेशन कैंप, सरकारी अस्पताल इटारसी में सोलर प्लांट स्थापना, गर्म कपड़े, स्कूल ड्रेस, जूते, बर्तन वितरण और मंदिर निर्माण में सहयोग जैसे अनेक जनहितकारी कार्य किए जा रहे हैं।

कंपनी के मैनेजर रूपेश पेठे ने बताया कि सामाजिक सेवा का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य केवल व्यवसाय नहीं बल्कि रोजगार सृजन के साथ जनसेवा करना भी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *