महिला सशक्तिकरण संबंधी संसदीय समिति की बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया सम्मिलित हुई
नई दिल्ली। संसद भवन परिसर स्थित संसदीय सौद (ऐनेक्सी ) में आयोजित महिला सशक्तिकरण संबंधी संसदीय समिति की बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने बतौर सदस्य भाग लिया। बैठक की आध्याता समिति अध्यक्ष डी.पुरुन्देश्वरी जी ने की बैठक में “वस्त्र एवं हथकरघा उद्योग में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियाँ” विषय पर विस्तृत चर्चा हुई।
समिति सदस्यों ने बताया कि वस्त्र व हथकरघा क्षेत्र देशभर की लाखों महिलाओं की आजीविका का प्रमुख आधार है, विशेषकर ग्रामीण एवं आदिवासी इलाकों में रहने वाली महिलाओं के लिए यह उद्योग आर्थिक आत्मनिर्भरता का बड़ा माध्यम है।
श्रीमती माया नारोलिया ने बैठक में महिलाओं को अधिक अवसर, प्रशिक्षण और सरकारी सहयोग उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र न केवल संस्कृति और परंपरा से जुड़ा है, बल्कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का भी प्रभावी माध्यम है।
बैठक के दौरान महिला कार्यबल को आधुनिक तकनीक, बाज़ार तक आसान पहुंच और सुरक्षित कार्य वातावरण उपलब्ध कराने जैसे कई महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे गए। समिति ने इन मुद्दों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने उम्मीद जताई कि सुझाए गए कदमों से वस्त्र एवं हथकरघा क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को नई दिशा और शक्ति मिलेगी।
