राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने भरतपुर राजस्थान में कार्यकर्ताओं संग सुनी प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’
नर्मदापुरम । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को आज भरतपुर में उत्साहपूर्वक सुना गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने नगर मंडल भरतपुर के बूथ क्रमांक 178, वार्ड 16 में महिला मोर्चा शहर मंडल अध्यक्ष अनामिका चौधरी के निज निवास पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ कार्यक्रम को श्रवण किया।
सांसद माया नारोलिया ने कहा कि ‘मन की बात’ प्रधानमंत्री मोदी जी का प्रेरणादायी संवाद है, जो देशभर में सकारात्मक ऊर्जा और जनभागीदारी का संचार करता है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हर नागरिक को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष शौर्य सिंह, उपाध्यक्ष हर्षल गोयल, मंत्री तेजराज सिंह इंडोलिया, मानवेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह, अमर सिंह, बदन सिंह, श्रीमती रेनु सिंह, साक्षी, सोन देवी, चंचल सिंह, सावित्री जी, मुस्कान जी, ज्योति जी सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
