राज्यसभा सांसद ने वैगन रिपेयर वर्कशॉप में पदस्थ महिला रेलकर्मी का शाल श्रीफल से किया सम्मान

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
इटारसी। वैगन रिपेयर वर्कशॉप इटारसी में पदस्थ वेल्डर कल्पना चौरे को रेलवे द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया है। कल्पना पूरे देश से चुनी गई 33 महिला रेल कर्मचारियों में शामिल हैं। रेलकर्मी कल्पना पथरौटा गांव की रहने वाली है। राज्यसभा सदस्य माया नारोलिया, जेडआरयूसीसी सदस्य राजा तिवारी ने उनके निवासी पर पहुंचकर शाल श्रीफल से सम्मान कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, शैलेंद्र दीक्षित, दीपक अग्रवाल, योगीराज पटेल, हरीश चौधरी मौजूद रहे। कल्पना चौरे तकनीशियन ने बताया कि उनका सलेक्शन वेस्ट सेंट्रल रेलवे में वर्ष 2020 में जबलपुर डिविजन के न्यू कटनी जंक्शन में हुआ था। शेड में वेल्डर सीएंडडब्ल्यू विभाग में 2 साल कार्य किया। उसके उपरांत रेलवे के भोपाल डिविजन में ट्रांसफर हुआ। इटारसी के वैगन रिपेयर शेड में पदस्थ हुई।