थाना पिपरिया पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को अभिरक्षा में लेकर, 2,50,000 रु. का सामान जब्त किया
oplus_2
पिपरिया। दिनांक 26.09.2025 को फरियादी शंकर पिता स्व. प्रेमचंद्र पटेल उम्र 48 साल निवासी ग्राम गूजरखापा, तह. सोहागपुर ने थाना पिपरिया में रिपोर्ट किया कि वह सीआईएसएफ का जवान है जो छुट्टी लेकर ट्रेक्टर की किस्त जमा करने स्टेट बैंक शाखा सोहागपुर से रुपये निकालकर महिन्द्रा शोरुम पिपरिया आया था। जहां किसी अज्ञात व्यक्ति में फरियादी की मोटर सायकल के बैग में रखे 2,50,000/- रुपये चोरी कर लिये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पिपरिया में अपराध क्र. 378/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा द्वारा थाना प्रभारी पिपरिया को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। थाना प्रभारी पिपरिया द्वारा मय हमराह बल के टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतारसी करने घटना स्थल पहुंचकर जानकारी एकत्रित करते हुए अनुसंधान टीम द्वारा लगभग 150 सीसीटीव्ही कैमरे चेक किये गए एवं तकनीकि संसाधनों की सहायता से पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पहचान अमित सासी पिता रमेशचन्द्र सासी 20 वर्ष नि. लक्ष्मीपुरा थाना छबड़ा जिला बांरा हाल कढिया सासी जिला राजगढ के रूप में कर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को अभिरक्षा में लेकर 2,50,000 रु. का सामान जप्त किया गया। आरोपी वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है। उक्त कार्यवाही में एस डी ओ पी पिपरिया मोहित यादव, थाना प्रभारी पिपरिया निरी. गिरीश त्रिपाठी, सउनि सुशील कुशवाहा, प्र.आर. योगेश यादव, आर. शिवम वर्मा, आर. प्रतीक साहू, आर. हेमंत पटेल एवं सायबर सेल से आर. संदीप यदुवंशी, आर. दीपेश सोलंकी की सक्रिय भूमिका रही।
