एसपीएम में साइबर जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन

नर्मदापुरम । प्रतिभूति कागज कारखाना में साइबर फ्रॉड से बचने के लिए साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का आरंभ मुख्य महाप्रबंधक बेंकटेश कुमार एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
विस्तृत जानकारी देते हुए उपमहाप्रबंधक (राभा/जनसंपर्क) संजय भावसार ने बताया कि साइबर फ्रॉड क्या है और साइबर फ्रॉड कैसे होते हैं ,से शुरू हुए इस कार्यक्रम में साइबर ठगी से कैसे बचा जा सकता है जैसे सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर साइबर सेल के निरीक्षक प्रवीण चौहान एवं उनकी टीम के सदस्यों संदीप यदुवंशी, दीपेश सोलंकी एवं बंटी चौहान द्वारा अपने अनुभवों को साझा कर विस्तृत रूप से प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया गया।
नर्मदापुरम पुलिस की सायबर टीम द्वारा अपनी प्रस्तुति में बताया गया कि हर अनजान कॉल के प्रति जागरूक रहकर एवं आवश्यक एप की विश्वसनीयता जांच-परखकर ही उसे अपने मोबाइल मे डाउनलोड करें ।
इसके अलावा व्हाट्सएप या अन्य माध्यम से प्राप्त एपीके फाइल या ऐसे ऐप जो पैसे डबल करने या अन्य लालच देते हैं को डाउनलोड करने से बचना चाहिए। यदि साइबर फ्रॉड हो गया हो तो जल्दी ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करना चाहिए ताकि आपकी मदद की जा सके।
कार्यक्रम मे सयुंक्त महाप्रबंधक श्री जी के मोहन, अरुण गुलिया अखिलेश गुप्ता एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रबंधक (आई टी) संजीव शर्मा , सुभाष कुमार ,सुश्री प्रतिभा गौतम, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) एवं नितिन मंडलोई आदि का सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने मे योगदान रहा।