29 से 31 अगस्त तक मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस रविवार को किया गया साइकिल रैली का भव्य आयोजन

नर्मदापुरम । खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस क्रम में आज नर्मदापुरम में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम के सामने हुआ, जहां साइकल एसोसिएशन भोपाल के सचिव विशाल सिंह सेंगर द्वारा प्रतिभागियों को जुम्मा डांस कराया गया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट गेट तक रैली को मुख्य अतिथि मनोज शर्मा (सांसद प्रतिनिधि), जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल, वंदना रघुवंशी एवं विशाल सिंह सेंगर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में विभिन्न विद्यालयों – सेठ गुरुप्रसाद स्कूल, शांतिनिकेतन, एसएनजी स्कूल सहित अन्य स्कूलों के विद्यार्थी एवं शिक्षक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। समापन अवसर पर प्रतिभागियों को स्मृति उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रमेश उपरारियां, शुभम सिंह ठाकुर (जिला कोषाध्यक्ष, साइकलिंग एसोसिएशन भोपाल),  हरि, गृह विज्ञान महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर धर्मेंद्र गुर्जर, ब्लॉक समन्वयक खेल विभाग महेंद्र पचलानिया, एसएनजी स्कूल के प्राचार्य संदीप शुक्ला, हॉकी कोच जयसिंह भदौरिया, पवन कुमार (हैंडबॉल कोच), ऑस्कर ऐरिन मोजिस सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन आरती शर्मा ने किया। अंत में  पी. एस. राजपूत (सचिव, मध्यप्रदेश एमेच्योर साइकलिंग एसोसिएशन भोपाल) ने सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *