नपा ने हर्बल पार्क घाट पर बनाया विसर्जन कुंड जेसीबी, पोकलेन और नपा के कर्मचारी रहेंगे मौजूद
नर्मदापुरम्। सुरक्षित मूर्ति विसर्जन एवं मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए नगरपालिका द्वारा हर्बल पार्क घाट पर कृत्रिम कुंड बनाकर तैयार किया गया है। मूर्ति विसर्जन के दौरान कृत्रिम कुंड पर नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी के साथ ही क्रेन, पोकलेन और जेसीबी उपलब्ध रहेगी। जिससे कि श्रद्धालुगण अपनी मूर्ति का विसर्जन आसानी से कर सकें।
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर बुधवार शाम को उपयंत्री आयुषी रिछारिया और कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी द्वारा कृत्रिम कुंड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मूर्ति विसर्जन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो, उनका सहयोग करें। जिनकी कृत्रिम कुंड पर ड्यूटी लगाई गई वे किसी प्रकार से लापरवाही न बरतें। विसर्जन के दौरान ट्रेक्टर क्रेन, जेसीबी, पोकलेन उपलब्ध रहे।
