बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर हुई कार्यवाही, 29 हजार से अधिक जुर्माना वसूला गया

15 हेलमेट का किया गया निशुल्क वितरण
नर्मदापुरम । सड़क सुरक्षा अंतर्गत हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बिना हेलमेट यात्रा करने वाले दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग किए जाने की समझाइश दी जा रही है तथा नियमित रूप से हेलमेट चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस विभाग द्वारा निशुल्क हेलमेट वितरण भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में नर्मदापुरम में बाबई इटारसी बायपास रोड एवं वरदान पेट्रोल पंप के समीप चेकिंग के दौरान 46 चालान बनाकर 15 हजार 200 का जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार सुहागपुर तहसील अंतर्गत 8 चालान बनाकर 2400 रुपए का जुर्माना, पिपरिया अंतर्गत 6 चालान बनाकर 2200 रुपए का जुर्माना, इटारसी अंतर्गत 30 चलन से 9000 रुपए जुर्माना एवं सिवनी मालवा से एक चालान बनाकर 300 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा 23 चालान बनाकर 7900 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस विभाग द्वारा 15 हेलमेट का निशुल्क वितरण भी किया गया।