मिशन कवच 2.0: आत्मरक्षा में निखर रहीं देवास की बेटियां
टिमरनी। तिनका सामाजिक संस्था टिमरनी द्वारा संचालित मिशन कवच 2.0
अभियान के तहत टोंक खुर्द और डबल चौकी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में
बालिकाओं के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अप्रवाह
एनर्जी के निलेश, तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी एवं सचिव मना
मंडलेकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजित प्रतियोगिताओं में कराटे कुमिते,
काता, गोला फेंक, डक चाल,
100 मीटर दौड़ और रस्सी कूद जैसी गतिविधियां शामिल रहीं। दोनों विद्यालयों की बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेता बालिकाओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। मिशन कवच 2.0 का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास का विकास करना है। प्रशिक्षिका निधि अहिरवार एवं आरती यादव द्वारा बालिकाओं को नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। केजीबीवी टोंक खुर्द की हॉस्टल वार्डन सीमा धाकड़ तथा केजीबीवी डबल चौकी की हॉस्टल वार्डन सुमन का विशेष सहयोग रहा। उल्लेखनीय है कि मिशन कवच 2.0 अभियान अगस्त 2025 से मार्च 2026 तक संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कुल 351 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान खेल गतिविधियों के साथ जेंडर संवेदनशीलता, आत्मविश्वास और जीवन उपयोगी सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं।
