NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

एमएसएमई उद्यमियों के लिए ऋण आउटरीच शिविर, योजनाओं की दी जानकारी

नर्मदापुरम । सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग एमएसएमई के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेंट्रल बैंक आफ इंडिया कीड्ड ओर से शुक्रवार को विशेष ऋण आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम कृषि उपज मंडी में आयोजित हुआ। क्षेत्रीय प्रमुख रजत मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई से जुड़े क्षेत्र के उद्यमियों, व्यापारियों और ग्राहकों को विभिन्न ऋण योजनाओं से जोडऩा और उन्हें सरल एवं त्वरित बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

कार्यक्रम में आंचलिक कार्यालय भोपाल के एजीएम पंकज कुमार, मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राजपूत,विधायक प्रतिनिधि दैवेंद्र पटेल, व्यवसायी रोहित बबेजा, अनिल राठी, विनीत राठी, संजीव दुबे, इटारसी शाखा प्रबंधक राजाराम वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी, ऋण लाभार्थी और बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद रहेंगे। इस दौरान मुद्रा, बिजनेस लोन, शाप लोन, सीए लोन, टेक्सटाइल सेक्टर के लिए लोन, जीएसटी आधारित ऋण, संजीवनी योजना और सेंट होटल योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। पात्र उद्यमियों और ग्राहकों को मौके पर ही 100 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र भी सौंपे गए। व्यवासायी रोहित बबेजा ने कहा कि एमएसएमई को बढ़ाव देने में बैंकिंग सेक्टर का अहम योगदान है। व्यापार के लिए बैंक अनुदान पर कई प्रकार के ऋण उपलब्ध कराता है, जिससे हमारा कारोबार और आर्थिक उन्नति में वृध्दि हुई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *