डीएलसीसी की त्रैमासिक बैठक में संपन्न सीईओ हिमांशु जैन ने अधिकारियो को दिए जनहितकारी योजनाओं के शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश

नर्मदापुरम । गुरूवार को जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नर्मदापुरम में जून तिमाही 2025 के लिए डीएलसीसी की बैठक आयोजित की गई। जिसमे जिले के सभी संबंधित विभाग प्रमुखों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला बैंक समन्वयक और सभी बैंकों के शाखा प्रमुख डीएलसीसी बैठक में सम्मिलित हुए। सीईओ श्री जैन ने सभी सरकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए शासन द्वारा प्रायोजित जनहितकारी योजनाओं के लंबित ऋण मामलों को तुरंत निपटाने के निर्देश दिए। सीईओ जैन ने बैठक के दौरान उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैंकों को योजनाओं से संबंधित अधिक से अधिक ऋण आवेदन जमा प्रेषित किये जाऐं। उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों को यह निर्देश भी दिये कि बिना वैध कारण के ऋण अस्वीकार न करें, शासन द्वाास संचालित योजनाओं के अनुरूप सभी स्वीकृत प्रकरणों में हितग्रहियों को ऋण उपलब्ध करवायें। सीईओ जैन ने निर्देश दिये कि सभी विभाग 2025-26 के लिए शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से सीएम हेल्पलाइन ए ग्रेडिंग को बनाए रखने के निर्देश दिए।