NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बांद्राभान स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गजनों से की आत्मीय भेंट दीपावली की शुभकामनाएं देकर सभी को खिलाई मिठाईयां

नर्मदापुरम। दीपावली पर्व के अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना बुधवार को बांद्राभान स्थित आसरा वृद्धा आश्रम पहुंचीं, जहां उन्होंने वृद्धजनों से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा मिठाइयां भी खिलाई। साथ ही उन्‍होने वृद्धजनों को उपहार भी भेंट किए।

कलेक्टर ने आश्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ एवं बुजुर्गजनों से आत्मीय संवाद किया और उनकी दिनचर्या, स्वास्थ्य तथा आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। आश्रम में उपस्थित वरिष्ठजन कलेक्टर को अपने बीच पाकर प्रसन्न हुए और उनसे स्नेहपूर्वक ढेर सारी बातें कीं।

इस दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने वृद्धाश्रम में प्रदत्त भोजन, स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य सुविधाओं की भी जानकारी भी ली। बुजुर्गाजनो से वार्तालाप के दौरान ही कुछ बुजुर्गों ने बताया कि पिछले कुछ माहों से उनकी पेंशन बंद हो गई है, जिससे विगत कुछ माहों की पेंशन प्राप्त नही हुई है।

इस पर कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम नर्मदापुरम को निर्देशित किया कि पेंशन रुकने की समस्या की जांच की जाए और समस्त पात्र बुजुर्गजनों की पेंशन शीघ्र पुनः आरंभ करवाई जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर पालिका द्वारा सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी की उपस्थिति में विशेष शिविर आयोजित कर सोमवार तक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

कलेक्टर ने आश्रम में उपस्थित सभी बुजुर्गजनों का सम्मान भी किया और उनके साथ समय बिताया। सभी वरिष्ठ नागरिकों ने कलेक्टर सुश्री मीना के सर पर हाथ रखकर उन्हें स्नेह आशीष प्रदान किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *