NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

सेठानी घाट पर हुआ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक गायन

oplus_2

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री हुए श्री राव उदय प्रताप सिंह हुए शामिल

विधायक डॉ सीता सरन शर्मा ने उपस्थित लोगों को दिलाया स्वदेशी एवं आत्मनिर्भरता का संकल्प

नर्मदापुरम। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय सेठानी घाट पर उपस्थित लोगों द्वारा सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत का गायन किया गया। राशि खांडेकर के स्वर से स्वर मिलाकर उपस्थित लोगों ने पूरे उत्साह से वंदे मातरम का गायन किया। इस अवसर पर प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम के विधायक डॉक्टर सीता सरन शर्मा, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक  ठाकुरदास नागवंशी, सिवनी मालवा विधायक  प्रेम शंकर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, नगर पालिका अध्यक्ष  पंकज चौरे, मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, श्रीमती प्रीति शुक्ला, माधव दास अग्रवाल, जनप्रतिनिधि गण, प्रशासनिक अधिकारी, बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राएं, आम नागरिक, श्रद्धालु गण, एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री  राव उदय प्रताप सिंह ने सेठानी घाट पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम 150 वर्ष पूर्व लिखा गया गीत है, वंदे मातरम गीत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम कार्यक्रम के आयोजन से आज की युवा पीढ़ी का वंदे मातरम गीत की औजस्विता से परिचय हुआ है। इस गीत को अंगीकार कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को स्वतंत्रता दिलाई थी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज लाइव टेलीकास्ट में स्वयं वंदे मातरम गीत की विस्तृत व्याख्या की। श्री राव ने कहां की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद जिनके प्रयासों से आज युवा पीढ़ी को वंदे मातरम गीत को पुनः स्मरण कराया गया। उस दौर में बंकिम चंद चट्टोपाध्याय ने विपरीत परिस्थितियों में यह गीत लिखा था, जो देश की आजादी का सशक्त हस्ताक्षर बना।

श्री राव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ने आजाद देश में जन्म लिया है। युवा पीढ़ी इस गीत के माध्यम से प्रेरणा लेकर देश को प्रगति के पथ पर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि सेठानी घाट में आज वंदे मातरम गीत के माध्यम से हमने जो संकल्प लिया है उसे आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा का आशीर्वाद हमें हमेशा सात्विक भाव से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी बच्चों और युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वह वंदे मातरम गीत का विस्तृत रूप से अध्ययन अवश्य करें। श्री राव ने कहा कि वंदे मातरम गीत का स्मरण कर महान क्रांतिकारी श्री भगत सिंह एवं श्री सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी में अपना अमूल्य योगदान दिया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदा पुरम विधायक डॉ सीता सरन शर्मा ने सेठानी घाट पर उपस्थित सभी लोगों को स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में श्रीमती वंदना दुबे ने आभार प्रदर्शन किया। इसके पूर्व सभी अतिथि गणों ने भारत माता का विधिवत पूजन अर्चन किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *