भाजपा जिला कार्यालय में महालक्ष्मी पूजन कर दीपोत्सव मनाया

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नर्मदापुरम में सोमवार को दीपावली पर्व पर माता महालक्ष्मी का पूजन पूरे विधिविधान से किया गया। पूजन के पश्चात मिठाई वितरण एवं आतिशबाजी की गई।
स्वदेशी वस्तुओं की खरीद से आत्मनिर्भरता को दिया बल
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर वोकल फार लोकल को बढ़ावा देते हुए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों व्दारा सोमवार को दीपावली पर्व के अवसर पर नर्मदापुरम नगर के एसएनजी ग्राउण्ड में लगे स्वदेशी उत्पादकों के बाजार में पहुँचकर कुम्हारों के व्दारा निर्मित मिट्टी के दीपक एवं अन्य स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी की। इस अवसर पर पीयूष शर्मा, मनोहर बडानी, हंस राय, ज्योति चौरे, सविता दीवान शर्मा, लोकेश तिवारी, महेन्द्र यादव, गोविंद राय, प्रशांत दीक्षित, वंदना दुबे, अमित महाला, गजेन्द्र चौहान, राहुल ठाकुर, सागर शिवहरे, रूपेश राजपूत, गोकुल पटेल, प्रशांत पालीवाल, कमल चव्हाण, रोहित गौर दीपक महालहा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिलाध्यक्ष ने जिलेवासियों को दी शुभकामनाएं
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने जिलेवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। श्रीमती प्रीति शुक्ला ने कहा कि मां लक्ष्मी एवं भगवान श्रीगणेश की कृपा जिले के प्रत्येक नागरिक पर बनी रहे और नर्मदापुरम जिले के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि की सुमंगल दीपमालाएं प्रज्ज्वलित रहें। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव का यह पर्व अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य और निराशा पर आशा की विजय का प्रतीक है। हम सब मिलकर जिले को विकास और समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं।