कक्षा 9वी से 12वीं तक संस्था में दर्ज छात्राओं का कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया
जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण
नर्मदापुरम । आज दिनांक 31* 1* 26 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांगा खेड़ा कला माखन नगर में शासन योजना अनुसार कक्षा 9वी से 12वीं तक संस्था में दर्ज छात्राओं का कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया
कैरियर मेला एवं कैरियर काउंसलिंग का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक व्यवसायिक कौशल आधारित यूनिसेफ द्वारा वेबीनार के माध्यम से जीवन कौशल कैरियर योजना कैरियर कार्ड एवं विद्यार्थियों की भविष्य की तैयारी पर मार्गदर्शन तथा शासकीय सेवाओं से संबंधित कैरियर विकल्पों की जानकारी प्रदान की गई
संस्था में पदस्थ से श्रीमती ममता चौरे उच्च माध्यमिक शिक्षक कार्यक्रम प्रभारी द्वारा बताया गया कि संस्था में दिनांक 27* 1*26 से प्रारंभ कर दिया गया है जो 31 *1*26 तक पांच दिवसी आयोजन किया जाएगा शासन योजना अनुसार गतिविधि संचालित की जावेगी
संस्था प्रचार श्री एलएन *प्रजापति जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को कैरियर मेला से प्राप्त मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने भविष्य का निर्माण करें एवं सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई
कार्यक्रम में संस्था में पदस्थ शिक्षक एवं शिक्षकों के द्वारा योजना अनुरूप अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू महोबिया के द्वारा किया गया एवं शाला प्रभारी श्री कैलाश यादव की उपस्थित रहे

