मेगा प्रापर्टी एक्सपो में खरीदारों और निवेशकों को मिले प्रापर्टी के ढेरों विकल्प

नर्मदापुरम । सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा फिल्टर प्लांट के पास स्थित सेंट आरसीटी में मेगा प्रापर्टी एक्सपो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निवेशकों, प्रापर्टी डीलरों व खरीदारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संपत्तियों की विस्तृत श्रृंखला के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रमुख रजत मिश्रा ने कहा कि एक्सपो का उद्देश्य ग्राहकों को आकर्षक दरों पर विभिन्न प्रकार की संपत्तियों से अवगत कराना और उन्हें विशेषज्ञ वित्तीय परामर्श उपलब्ध कराना था। मेगा प्रापर्टी एक्सपो में खरीदारों को एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों को देखने का अवसर मिलता है। एक्सपो खरीदारों और निवेशकों के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा खरीदारों व निवेशकों को आवास ऋण योजनाओं और वित्तीय उत्पादों की जानकारी भी दी गई। इस आयोजन से ग्राहकों को अपने सपनों का घर खरीदने के लिए बेहतर विकल्प और सुविधाजनक वित्तीय समाधान प्राप्त हुए। मुख्य प्रबंधक अजीत झा ने कहा कि एक्सपो की सफलता ने बैंक की ग्राहक सेवा, वित्तीय सशक्तिकरण और क्षेत्रीय विकास के प्रति प्रतिबद्धता को प्रमाणित किया है। मुख्य प्रबंधक दिग्विनय सिंह ने कहा कि खरीदारों को बजट और लोकेशन के हिसाब से प्रापर्टी के बेहतर विकल्प एक ही छत के नीचे मिले, जिससे संतुष्ट दिखाई दिए। इस दौरान क्षेत्रीय प्रमुख रजत मिश्रा, मुख्य प्रबंधक अजीत झा, दिग्विनय सिंह, अर्पित दुबे, विश्वजीत रघुवंशी, हसन नकवी सहित बैंककर्मी मौजूद रहे।