NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नर्मदापुरम। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत “तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” के तहत जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम के दंत चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 1, सेठ गुरु प्रसाद अग्रवाल स्कूल के पास स्थित बगीचा क्षेत्र में शहरी मलिन एवं झुग्गी बस्तियों में जागरूकता यात्रा आयोजित की गई।

कार्यक्रम के दौरान टीम ने लोगों को तंबाकू एवं उसके उत्पादों तथा इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया गया कि तंबाकू उत्पादों के अत्यधिक उपयोग से युवाओं में मुंह के कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर लोगों को कोटपा अधिनियमों के बारे में अवगत कराया गया तथा उन्हें मुंह की स्वच्छता बनाए रखने, नियमित दंत परीक्षण करवाने और तंबाकू उत्पादों का उपयोग बंद करने की सलाह दी गई।

कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि जो लोग तंबाकू की लत से छुटकारा पाना चाहते हैं, वे तंबाकू निवारण केंद्र, जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में परामर्श प्राप्त कर सकते हैं, जहाँ निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी (NRT) के अंतर्गत निकोटीन टैबलेट एवं अन्य उपचार उपलब्ध कराए जाते हैं।

यह आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरसिंह गेहलोत के निर्देशन में तथा सिविल सर्जन डॉ. सुनीता कामले के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में आरएमओ डॉ. गजेंद्र यादव, जिला नोडल अधिकारी (राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम) एवं डेंटल सर्जन डॉ. रजनी कुशवाह, डेंटल सर्जन डॉ. अखिलेश सिंघल, डेंटल सर्जन डॉ. मिलन सोनी, डेंटल सर्जन डॉ. दिव्या पटेल, जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू एवं तंबाकू निषेध परामर्शदाता हेमलता पटेल उपस्थित रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *