NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित करने की सभी आवश्यक कार्रवाई पूर्ण सावधानी से की जाए – कमिश्‍नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी

नर्मदापुरम ।  संभाग कमिश्‍नर  कृष्ण गोपाल तिवारी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नर्मदापुरम बैतूल एवं हरदा जिले के कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे अपने अपने जिले में स्थित चिन्हित वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित करने की कार्रवाई नियम अनुसार पूरी सावधानी से करें। कमिश्‍नर ने कहा कि वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने एवं वन अधिकार के दावे के आवेदन जो पोर्टल और ग्राम पंचायत में रखे हैं उन आवेदनों को ग्राम स्तरीय समिति में अनिवार्य रूप से भेजा दिया जाए। उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम जिले में 26, हरदा जिले में 42 एवं बैतूल जिले में 92 वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित करने की कार्रवाई की जानी है।

कृषि उपज मंडी का अमला व्यापारियों को संतोषजनक बोली लगाने के लिए प्रेरित करें

कमिश्‍नर ने कहा कि शासन की भावांतर योजना सभी जगह अच्छी चल रही है लेकिन अभी भी किसानों को सोयाबीन एवं धान का पर्याप्त रेट नहीं मिल पा रहा है। कमिश्‍नर ने कहां की जिले के सभी कृषि उपज मंडी का अमला व्यापारियों को किसानों की सोयाबीन के लिए संतोषजनक बोली लगाने के लिए प्रेरित करें। किसान किसी भी स्थिति में पर्याप्त रेट न मिलने से मायूस ना हो। कमिश्‍नर ने कहा कि मंडी सचिव का यह प्राथमिक कार्य है कि वह व्यापारियों को अधिक से अधिक बोली लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि व्यापारी भी उपज को पर्याप्त ध्यान से देखकर उसकी संतोषजनक बोली लगाए। किसी भी स्थिति में व्यापारी किसानो की उपज की अनदेखी न करें।

कमिश्‍नर कलेक्टर एवं जनपद कार्यालयों में सार्थक एप के माध्यम से लगाई जाएगी अटेंडेंस

कमिश्‍नर श्री तिवारी ने कहा कि आगामी दिनों में कमिश्‍नर कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय एवं सभी जनपद पंचायत के कार्यालयों में सार्थक एप के माध्यम से अधिकारी एवं कर्मचारियों की अटेंडेंस लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कमिश्‍नर ने कहा कि यदि कोई अधिकारी एवं कर्मचारी फील्ड में भी भ्रमण पर रहते हैं तो सार्थक एप के माध्यम से वह अपना अटेंडेंस लगा सकेंगे। सार्थक ऐप से अटेंडेंस की मॉनीटरिंग भी आसानी से की जा सकती है। कमिश्‍नर ने बताया कि गत दिवस भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत कार्यालय माखन नगर में यह देखने में आया है कि कर्मचारी कार्यालयीन समय में कार्यालय में नहीं आते हैं। बायोमैट्रिक अटेंडेंस की कॉपी निकालने पर यह ज्ञात हुआ कि कर्मचारी अक्सर ही अपनी मनमर्जी से कार्यालय आते हैं। सार्थक ऐप से अटेंडेंस लगाने से उपस्थिति में अपेक्षित सुधार होगा।

एसआईआर का सभी बीएलओ सटीक मैपिंग करें, इसके लिए उन्हें पर्याप्त ट्रेनिंग दी जाए

कमिश्‍नर श्री तिवारी ने बताया कि एसआईआर का नया कार्य आया है, अब मतदाता के वोटर आईडी का 2003 के डाटा से लिंक अप है कि नहीं यह देखा जाएगा। कमिश्‍नर ने कहा कि सभी जिलों में बीएलओ द्वारा यह कार्य किया जाना है, अतः सभी बीएलओ को इस कार्य की सही मैपिंग के लिए पर्याप्त ट्रेनिंग दी जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संभाग के सभी जिलों में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य अच्‍छा किया जा रहा है।

विधानसभा का विजन डॉक्युमेंट तैयार कर शासन को भेजें

कमिश्‍नर ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि वे जल्द से जल्द विधानसभा का विजन डाक्यूमेंट तैयार कर शासन को भेज कर उसका अनुमोदन कराए। कमिश्‍नर ने कहा कि इस वर्ष जिले में 15 करोड़ के विकास के कार्य होने हैं।

जिला विकास सलाहकार समिति में विभिन्न क्षेत्र के प्रतिनिधियों का नामांकन किया जाए

कमिश्‍नर ने निर्देश दिए की सभी कलेक्टर अपने जिला विकास सलाहकार समिति जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री एवं सचिव कलेक्टर हैं उस समिति में उद्योग, व्यापार, प्रगतिशील किसान, समाज सेवा, चिकित्सा, विधि आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 20 प्रतिनिधियों का नामांकन प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से कराकर शीघ्र ही कर लिया जाए।

शिविर लगाकर समग्र आधार ई केवाईसी बनाने के दिए निर्देश

कमिश्‍नर ने सभी कलेक्टर से कहा कि वह ग्राम पंचायतों में शिविर लगवा कर सभी पात्र व्यक्तियों के समग्र आधार की केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। जिन जिन स्थानों में गैप है वहां पर विशेष तौर पर शिविर आयोजित कर समग्र ई केवाईसी बनाई जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि इस कार्य को उच्च प्राथमिकता से लेते हुए संपन्न कराया जाए।

वीडियो कांफ्रेंस के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, बैतूल कलेक्टर  नरेंद्र सूर्यवंशी, हरदा कलेक्टर  सिद्धार्थ जैन ऑनलाइन एवं उपायुक्त राजस्व  गणेश जयसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण ऑफलाइन उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *