राहुल गांधी द्वारा भारत की मतदान प्रणाली पर लगाए गए झूठे आरोपों के खिलाफ कार्रवाई की जाए – डॉ अखिलेश खंडेलवाल
नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अखिलेश खंडेलवाल ने आज थाना कोतवाली नर्मदापुरम में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पर भारत की लोकतांत्रिक मतदान प्रणाली के विरुद्ध झूठे एवं भ्रामक आरोप लगाने का आरोप लगाया गया है।
डॉ. खंडेलवाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों के जरिए एक मॉडल की फर्जी तस्वीर साझा कर यह दावा किया कि भारत की मतदान प्रणाली में “फेक वोटर्स” (नकली मतदाता) शामिल हैं। शिकायत के अनुसार यह तस्वीर वास्तविक मतदान प्रणाली से संबंधित नहीं है, बल्कि किसी विदेशी (ब्राजीलियन) मॉडल की है, जिसे भारत की चुनाव प्रणाली के रूप में गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया।उस मॉडल ने इसका खंडन भी किया है कि वो कभी भारत आई ही नहीं तो वोट डालने या लिस्ट में नाम होने का सवाल ही नहीं उठता।
डॉ. खंडेलवाल ने इसे भारतीय लोकतंत्र और भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की साख पर आघात बताया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कृत्य से देश की चुनाव प्रक्रिया पर अविश्वास फैलाने और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने की कोशिश की गई है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि चुनाव प्रक्रिया की गरिमा और समाज में शांति बनी रहे।

