हेलमेट न पहनने वाले चालकों के विरुद्ध की कार्यवाही 52 चालान कर ₹17600 जुर्माना किया गया वसूल

नर्मदापुरम। कलेक्‍टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना द्वारा सडक सुरक्षा अभियान के सुचारू क्रियान्‍वयन के लिए तहसील स्तर पर टीम गठित की गई है जो अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान के साथ-साथ हेलमेट के संबंध में कार्यवाही करेगी।

तत्‍संबंध में नर्मदापुरम जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हेलमेट न पहनने वाले चालकों के विरुद्ध बुधवार 06 अगस्‍त को एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकू शर्मा और डीएसपी ट्रैफिक श्री संतोष मिश्रा के नेतृत्व में अंबेडकर चौराहा और सतरस्ता पेट्रोल पंप पर कार्यवाही की गई।

अभियान के दौरान हेलमेट न पहनने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई और कुल 52 चालान कर ₹17600 जुर्माना वसूल किया गया।

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार में सस्ते दरों पर हेलमेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। वाहन विक्रेताओं से वाहन खरीददार को निशुल्क हेलमेट वितरण कराया जा रहा है और सीएसआर के माध्यम से भी निशुल्क हेलमेट वितरण का प्रयास किया जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *