कृषकों की सहभागिता से एक संगोष्ठी एवं फीडबैक सत्र आयोजित किया गया।

कलेक्टर महोदया नर्मदापुरम के निर्देशानुसार आज दिनांक 01 अगस्त 2025 को मूंग उपार्जन केंद्र पवारखेड़ा स्थित एमपीएसडब्ल्यूएसी वेयरहाउस में कृषकों की सहभागिता से एक संगोष्ठी एवं फीडबैक सत्र आयोजित किया गया।

इस संगोष्ठी का नेतृत्व श्री टी. प्रतीक राव, अनुभागीय अधिकारी इटारसी, द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषकों से मूंग उपार्जन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं किसान हितैषी बनाए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। कृषकों ने अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए, जिन पर उपार्जन समिति द्वारा गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर उपार्जन समिति के सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे एवं कृषकों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याओं एवं अपेक्षाओं को सुना गया।

यह पहल जिला प्रशासन की कृषक केंद्रित कार्यशैली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *