बनखेड़ी में नवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन

रिपोर्टर नीरज गोलिये
नर्मदापुरम। बनखेड़ी में नवरात्रि के अवसर महाशक्ति पैनल महाकाली चौक पर महाकाली विराजमान हो रही है वहीं श्री गणेश नवदुर्गा उत्सव समिति मंडी गेट स्वप्निल पैनल रामनगर झंडा चौक बनखेड़ी
पर भी मां दुर्गा उत्सव समिति की ओर से रेंज ऑफिस के सामने देवियों की झांकियां और प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं, जिसके लिए समितियाँ तैयारी में जुटी हुई हैं। यह भव्य आयोजन देवी मां की आराधना और भक्ति का एक बड़ा अवसर होगा, जिसमें देवीजागण और भक्तों के उत्साह को देखने लायक होगा।
तैयारी में जुटी समितियाँ
भव्य आयोजन
: मां दुर्गा उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी एक भव्य आयोजन किया जा रहा है।
दिव्य प्रतिमाएं
: भक्त देवी मां की दिव्य प्रतिमाओं के दर्शन कर सकेंगे।
देवीजागण
: भक्तों के उत्साह को देखने के लिए विशाल देवीजागण का आयोजन किया जाएगा।
तैयारियों की झलक
: समितियों के सदस्य दिन-रात तैयारियों में लगे हुए हैं, जिसकी झलक आप वीडियो में देख सकते हैं।
यह आयोजन बनखेड़ी नगर में देवी माँ की आराधना और भक्ति का महापर्व होगा।