NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

सब्जी बाजार में बैंक अधिकारी का मोबाइल जेब से निकलकर एवं एस. एन. जी स्टेडियम में लगे बाजार से महिला के हाथ से पर्स छुड़कर रफू चक्कर हो गए बदमाश 

नर्मदापुरम। शहर के कोठी बाजार स्थित सब्जी बाजार में एक बैंक अधिकारी का मोबाइल चोरी हो गया। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में मोबाइल चोर सक्रिय है। इसके पहले भी यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं। बदमाश ने अधिकारी सीबी खरे कि जेब से मोबाइल चुराकर  रफू चक्कर हो गए। बताया जाता है कि श्री खरे सब्जी लेने के लिए सब्जी मंडी आए थे। वे सब्जी ले रहे थे , इसी बीच किसी ने उनके मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया । बताया जाता है कि सब्जी बाजार में ऐसी कई प्रकार की घटना मोबाइल चोरी की पहले भी हो चुकी है। यहां मोबाइल चोर बहुत सक्रिय है। मोबाइल में उनका पूरा डाटा है । कई महत्वपूर्ण गोपनीय सरकारी दस्तावेज भी मोबाइल में सेफ हैं। मोबाइल की कीमत लगभग 80 रुपए बताई जा रही है। इसकी खबर पुलिस को दी गई । पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इसी तरह एक ओर घटना एस.एन.जी दिवाली बाजार से महिला के हाथ से  पर्स छीनकर भाग गया ।

युवा नेता विशाल दीवान ने थाना कोतवाली में आवेदन देते हुए बताया कि  मेरी माताजी ममता दीवान पति स्वर्गीय मनीष दीवान अंकिता नगर वार्ड क्रमांक 14 नर्मदापुरम की स्थानीय निवासी है। आज सांय 5.00 बजे दिवाली पुजन के उपयोगी सामान को क्रय करने एस.एन.जी स्टेडियम में लगे बाजार गए थे । उक्त बाजार में वस्तु और दीपक क्रय करते समय मेरी माता जी ममता दीवान जी के हाथ में से पर्स को अज्ञात युवक जिसकी उम्र 17-18 वर्ष के लगभग थी। उक्त युवक द्वारा मेरी माता जी को धक्का देकर पर्स खीच कर ले गया। जिसमें 12000 हज़ार रुपये के लगभग नगद राशि और नोकिया कंपनी का मोबाइल रखा हुआ था, जिसे बदमाश हाथ छीनकर भाग गया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *