प्राइवेट बस स्टैंड रेलवे अंडर ब्रिज के पास मारुती वेगन आर कार में रखी 1,15,000 रूपए की 12 पेटी देशी मदिरा प्लेन जप्त ।
नर्मदापुरम। जिला कलेक्टर सोनिया मीना के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने एक मारुति वेगन आर कार को जब्त कर 12 पेटी अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। तत्संबंध में जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि जप्त वाहन में रखी 108 लीटर देशी मदिरा जप्त की गई हैं। आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34/2 क के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया है। जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत रुपए 1,15,000 रूपए बताई गई हैं। बताया गया कि सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश प्रसाद अहिरवार के नेतृत्व मे अबैध मदिरा परिवहन, संग्रहण एवं विनिर्माण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी टीम के द्वारा मुखबिर की सुचना के आधार पर प्राइवेट बस स्टैंड रेलवे अंडर ब्रिज के पास एक सफ़ेद रंग की मारुती वेगन आर कार की तलाशी लेने पर 12 पेटी देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई। आरोपी अरुण कीर उम्र 23 वर्ष निवासी बालाभेंट के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34/ 2 (क़) का प्रकरण कायम किया गया । जप्त मदिरा एवं वाहन की अनुमानित कीमत 1,15,000/- आँकी गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक के के पडरिया, हितेश विशोरिया मुख्य आरक्षक, डी पी मांझी, आरक्षक मदन रघुवंशी, धर्मेंद्र बारांगे एवं भावना यादव का सराहनीय योगदान रहा है।
