भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन ने किया थाना प्रभारी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान।
भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन ने किया थाना प्रभारी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान।
पिपरिया
*नवनीत परसाई की रिपोर्ट*
आज भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन के द्वारा पचमढ़ी रोड थाना प्रभारी टी आई (इंस्पेक्टर) निकिता विल्सन का श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
टी आई निकिता विल्सन अपनी लगभग 2 साल की उत्कृष्ट एवं निर्विवाद सेवाएं देने के उपरांत नवीन पदस्थाना पर रवाना होने वाली हैं अतः उनके द्वारा किए गए कार्यकाल की सराहना करते हुए भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन के द्वारा यह सम्मान किया।
इस अवसर पर के अध्यक्ष, जे पी तिवारी, उपाध्यक्ष केसर सिंह चौधरी, एसपी साहू, बलराम प्रजापति,सहित अन्य पदाधिकारियों सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

