NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने शहरी विकास समिति की बैठक में सम्मिलित हुई।

नर्मदापुरम । राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने संसद भवन स्थित एनेक्सी में आयोजित “आवास एवं शहरी विकास कार्य संबंधी स्थायी समिति” की बैठक में बतौर सदस्य उपस्थित रही ।

बैठक में शहरी क्षेत्रों की परिभाषा के लिए जनगणना मानदंड (Census Criteria for Defining Urban Areas) तथा दिल्ली में सरकारी भूमि के आवंटन (Allotment of Government Land in Delhi) जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर व्यापक और विस्तृत चर्चा की गई। इन दोनों विषयों को शहरी नीति निर्माण में निर्णायक माना जाता है।

सांसद माया नारोलिया ने कहा कि, “शहरी विकास से जुड़ी नीतियाँ देश के संतुलित विकास की रीढ़ हैं। ऐसे मुद्दों पर गहन विमर्श में भाग लेना एक सार्थक अनुभव रहा।” उन्होंने शहरी नियोजन को अधिक समावेशी और जनहितैषी बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

उल्लेखनीय है कि उक्त स्थायी समिति शहरी विकास से जुड़े अहम मसलों पर सुझाव देने और नीतिगत दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाती है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *