राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बस्ती बस्ती निकला पथसंचलन
जिला ब्यूरो कमल राव चव्हाण
नर्मदापुरम:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज नगर की छः बस्तियों में पथसंचलन निकला गया। बाकी बस्तियों में 7 और 9 तारीख को निकाला जायेगा,आज दो दो बस्तियों का सामूहिक पथसंचलन निकला गया। गुरुनानक और रामदास बस्ती, चापेकर और परशुराम बस्ती, माधव और मधुकर बस्ती,भगत सिंह ,दुर्गावती,शिवाजी बस्तियों से पथसंचलन निकला गया। 7 तारीख को उधम सिंह बस्ती और आहिल्या बस्ती 9 तारीख को केशव बस्ती से निकला जायेगा एवं सामूहिक रूप में पूरे नगर का विजय दशमी पर पथसंचलन निकला जायेगा ।।
