मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की जानकारी एवं नारी सम्मान योजना के भरवाए गए फॉर्म
संवाददाता विकास गौतम : पिपरिया कांग्रेस कमेटी पिपरिया दौरा लगातार ग्रामों एवं शहरों में मतदाताओं के नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए जा रहे हैं तथा कमलनाथ के 10 बड़े चुनावी वादों के साथ लगातार मतदाताओं के बीच कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं इसी कड़ी में मजदूर कांग्रेस प्रदेश इंटक सचिव सुधा सिलावट पहुंची आदिवासी बाहुबल ग्राम डोकरी खेड़ा में समझाई आम जनों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने की जानकारी एवं भरवाए गए नारी सम्मान योजनाओं के फॉर्म साथ ही साथ वह ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को सुन उसका उचित निराकरण भी लगातार करवा रही हैं कार्यक्रम में समस्त कांग्रेसी उपस्थित रहे

