बराबरी करना है तो भगवान की भक्ति में करे ।

कन्हैया वर्मा:-
नर्मदापुरम।जिले के समीपग्राम नोहर में कल्याण मुंबई बाले लोधी परिवार जी के श्रीमद्भागवत कथा का आज चतुर्थ दिवस की बेला में कथा व्यास पूज्यगुरुदेव रामेश्वर प्रसाद जी के मुखविंद से कथा सुनाई गई। पूज्यगुरुदेव कथा में सुनाया की जिसका मुंह बिगड़ा उसका घर बिगड़ा इसी लिए अच्छे से प्रसन्न मन से रहना चाहिए, भगवान ने बनाया जो उसी में प्रसन्न रहे कोई कमी है उसको अपना मुंह नही बिगाड़ना चाहिए घर मे परिस्थिति में हो प्रसन्न रहना चाहिए बराबरी करना है तो मकान गाड़ी रकम में नही करना चाहिए, भगवान की भक्ति में करना चाहिए, कुत्ते की मूंछ टेडी है रहने दो, पोगरी को सीधा रखना चाहिए, लोगो को अपना चरित्र रहन सहन, बोल चाल ठीक होना चाहिए क्योंकि हमें देखकर लोग उसका अनुसरण करते है, रहने की कला होना चाहिए कथाओं से शिक्षा लेनी चाहिए जोशी भाग्य बता सकता है भाग्य बदल नही सकते, इसलिए भगवान भजन करे प्रेम से जीवन का निर्वाह करते रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *