माखननगर में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत दीवार लेखन एवं प्याऊ की स्थापना

आनंद कुमार नामदेव
माखननगर, 29 अप्रैल 2025 — जल संरक्षण और गंगा संवर्धन के उद्देश्य से चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज ब्लॉक माखननगर के सेक्टर 5, ग्राम सागाखेड़ा खुर्द में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री पवन सहगल जी एवं ब्लॉक समन्वयक श्री नरेंद्र देशमुख जी के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था और साथी सामाजिक सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से गतिविधियाँ संपन्न कराई गईं।
इस अवसर पर जल संरक्षण के संदेश को प्रसारित करने हेतु दीवार लेखन कराया गया। साथ ही, नर्मदा घाट पर आने वाले राहगीरों के लिए शीतल जल की सुविधा हेतु प्याऊ की भी व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक श्री नरेंद्र देशमुख, साथी सामाजिक सेवा समिति से श्री नीरज चतुर्वेदी, नवांकुर संस्था से श्री विपिन यादव, श्री नीतिराज यादव, श्री हरीश नामदेव, श्री जितेंद्र मीना, मेंटर श्री सुरेश यादव, मल्लू पाल, पूनम मीना एवं हर्ष तिवारी ने अपने विचार साझा किए।
इसके अतिरिक्त, ग्राम विकास प्रफुटन समिति सागाखेड़ा खुर्द के अध्यक्ष श्री राहुल शुक्ला, CMCLDP के छात्र किरण मेहरा, नीरज मेहरा, संत राम केवट, कस्तूरी, रोहित सहित अनेक ग्रामीणजन भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
साथी सामाजिक सेवा समिति द्वारा “जल ही जीवन है” के महत्व को रेखांकित करते हुए जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया गया।