रजक समाज 23 फरवरी को धूमधाम से मनाएगा संत गाड़गे जयंती , बैठक में बनी रूपरेखा 

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम। रजक समाज के आराध्य संत शिरोमणि गाड़गे बाबा की जन्मजयंती कार्यक्रम 23 फरवरी को रजक समाज समाज बड़े ही उल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार को एबीडीएम जिलाध्यक्ष महेश बाथरे की अध्यक्षता में परमहंस घाट स्थित संत गाड़गे प्रतिमा परिसर में समाज के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत संत गाड़गे बाबा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई। बैठक में कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा तय की गई एवं पदाधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी गई। रजक समाज नगर अध्यक्ष मनीष परदेशी ने बताया कि संत गाड़गे बाबा के जयंती कार्यक्रम सर्किट हाउस के पास पीडब्ल्यूडी कार्यक्रम के पास मनाएगा। सुबह संत गाड़गे प्रतिमा पर पूजन महाआरती की जाएगी। समाज की प्रतिभाओं व बुजुर्गों का सम्मान भी किया जाएगा। साथ ही भंडारा किया जाएगा। इस बैठक में रजक समाज के कैलाश कन्नौजिया ,वीरेंद्र तिलोटिया , रामगोपाल मालवीय , शंकर परदेशी , राजेंद्र मालवीय , प्रकाश केनेकर , इमरतलाल मालवीय , एडवोकेट राजेश आर्य , रमेश मनवारे , परसराम पवार , विष्णु राव , प्रशांत पचौरी , दुर्गेश सोनिया , मनोज परदेशी , शैलेंद्र कन्नौजिया सहित अन्य सामाजिक सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *