नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई प्रसीडेंट इन कॉंसिल की बैठक भव्यता से मनेगी नर्मदा जयंती, रामजी बाबा मेले का होगा आयोजन

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम्। नगरपालिका में बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्षता में प्रसीडेंट इन कॉंसिल की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मां नर्मदा जयंती और संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा मेले को भव्यता से मनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। बैठक में कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदार को अंतिम चेतावनी दी है। साथ ही 10 दिन में ठेकेदार कार्य प्रारंभ नहीं करते हैं उनके टेंडर निरस्त किए जाने के निर्णय लिए गए।
पीआईसी की बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन, सभापतिगण निर्मला हंस राय, रिचा जीतू तिवारी, राजकुमारी पूनम मेषकर, प्रेमा पंकज पांडे, नयना प्रमोद सोनी, महिमा रोहित गौर, नपा के उपयंत्री महेंद्र सिंह तोमर, आयुषी रिछारिया, प्रतिमा बेलिया आदि उपस्थित थे।
कार्यालय अधीक्षक डॉ जैन ने बताया कि पीआईसी की बैठक में भव्यता और दिव्यता के साथ माँ नर्मदा जन्मोत्सव एवं नगर गौरव दिवस महोत्सव 2025 मनाया जाएगा और संत शिरोमणी श्री रामजी बाबा मेला लगेगा। साथ ही 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश जारी किए गए। अमृत 2.0 योजनांतर्गत ओएचटी बनाने हेतु पुराने तहसील के पास स्थित पुरानी पानी की टंकी एवं टंकी से लगा जल प्रदाय का जीर्ण-शीर्ण स्टोर को तोड़ने की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव पारित किए गए।
कायाकल्प 2.0 अतिरिक्त शहर में विभिन्न स्थानों पर रोड एवं नाली निर्माण कार्य में प्राप्त न्यूनतम दर स्वीकृति, कायाकल्प 1 अंतर्गत ट्रेंचिंग ग्राउंड से रेल्वे गेट तक सीसी रोड की प्राप्त द्वितीय निविदा दर स्वीकृति, लिगेसी वेस्ट निविदा के संबंध में विचार किया गया। नर्मदा लोक कॉरीडोर निर्माण हेतु राशि 20.00 करोड़ की डीपीआर स्वीकृति हेतु पीआईसी में प्रस्ताव पास हुआ।
फैफरताल तालाब के जीर्णोद्धार (वाटर वॉडी) कार्य हेतु एसएमडी डिजीटल टेस्टिंग लेबोरेटरी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर भोपाल को कार्यादेश देने उपरांत एवं 2 बार सूचना देने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। कार्य प्रारंभ नहीं करने से संबंधित ठेकेदार का कार्य निरस्त कर अमानत राशि राजसात कर पुन: निविदा आमंत्रण का प्रस्ताव पारित हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *