नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष रुपेश राजपूत का भव्य स्वागत किया गया।

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम। आज भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष रुपेश राजपूत का भोपाल चौराह पर भव्य स्वागत किया गया। मंडल अध्यक्ष बनने पर बड़ी संख्या मे युवाओं द्वारा भोपाल चौराह पर भव्य स्वागत कर उन्हे बधाइ दी, एवं मां नर्मदे की पूजा अर्चना की, इस अवसर पर राजपूत द्वारा सगंठन का आभार व्यक्त किया, इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी,विजय दिवोलिया,मनीष परदेशी,उदित द्विवेदी,विशाल दीवान, सुंदरम अग्रवाल, निखिल चौरे, अंकित सैनी, मुकेश राठौड़, अमित तिवारी, नंदू यादव,जय चौकसे,गौरव नायक, मोनू ठाकुर,वीरू पटवा, जसवीर बावरा, स्वदेश सैनी, ऋषभ शुक्ला,अमन चुटीले,सुमित गौर,यश तिवारी,दुर्गेश मिश्रा, सुरेन्द्र चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts:
मध्य प्रदेश राशन दुकान संचालक विक्रेता तुलावटी जनकल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद माया ...
July 12, 2025मध्य प्रदेश
देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पुनः विश्वगुरु के पथ पर अग्रसर है : सांसद दर्शन सिंह च...
July 12, 2025मध्य प्रदेश
कोरीघाट पर एचआईवी जागरूकता एवं जांच शिविर आयोजित
July 12, 2025मध्य प्रदेश