लायंस क्लब ने दिव्यांग को दी ट्राईसाईकिल

नवनीत परसाई संवाददाता पिपरिया : लायंस ऑफ पिपरिया की सेवा गतिविधियों के अंतर्गत दिव्यांग युवक अंकित रघुवंशी को एक ट्राई साइकिल प्रदान की गई अवसर पर वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन मनीष शाह, झोन चेयर पर्सन लायन उर्वशी शाह अध्यक्ष पिपरिया नर्मदा लायन प्रीतेश भार्गव लायंस क्लब पिपरिया सिटी अध्यक्ष लायन वर्षा समैया, लायन अशोक तोषनीवाल, लायन अतुल पटेल, लायन शरद द्विवेदी, लायन नरेश शाह, लायन मुकुंद सिरोहिया सहित साथी उपस्थित रहे l
लायंस ऑफ पिपरिया द्वारा समय समय सेवा गतिविधियों में दिव्यांग सेवा में सक्रियता से कार्य किए हैं और भविष्य में भी करता रहेगा इस बात से सभी को आश्वस्त किया और आने वाले समय में एक दिव्यांग शिविर भी आयोजित कर आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएंगे l